पद्मनाभस्वामी मंदिर ने केरल सरकार को 11.70 करोड़ रुपये चुकाने में जताई असमर्थता, कोरोना का दिया हवाला

देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार केरल का पद्मनाभस्वामी मंदिर (Padmanabhaswamy Temple) कोरोना काल (Coronavirus) के चलते सरकार को 11.70 करोड़ रुपये नहीं चुका पा रहा है. इसके लिए मंदिर प्रशासनिक समिति ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अर्जी लगाकर कहा है कि वो कोरोना के चलते केरल सरकार को ये रुपये नहीं चुका पा रहे हैं क्योंकि महामारी की वजह से मंदिर में ज्यादा दान नहीं आया. इसके लिए समिति ने सुप्रीम कोर्ट से रकम चुकाने के लिए और समय मांगा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी करने से इनकार करते हुए कहा कि केरल सरकार इस पर फैसला करे. सुप्रीम कोर्ट सितंबर में मामले की सुनवाई करेगा. 13 जुलाई 2020 को केरल के तिरुवनन्तपुरम स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन और अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया था.

सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के लिए प्रशासनिक और सलाहकार समिति का गठन किया था. अदालत ने आदेश दिया था कि केरल सरकार मंदिर की सुरक्षा और रखरखाव के लिए खर्च देगी जिसे बाद में मंदिर प्रशासन द्वारा इसे सरकार को चुकाया जाएगा. शीर्ष न्यायालय ने कहा कि शासक की मृत्यु के बावजूद पद्मनाभस्वामी मंदिर में त्रावणकोर परिवार का अधिकार जारी रहेगा. जिला न्यायाधीश के साथ ही परिवार द्वारा दी गई योजना जारी रहेगी. प्रथा के अनुसार, शासक की मृत्यु पर परिवार का शबैत मतलब प्रबंधन का अधिकार बरकरार रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, “2011 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति अंतरिम रूप से जारी रहेगी. शाही परिवार फाइनल समिति का गठन करेगा. तिजोरी बी को खोला जाए या नहीं, ये शाही परिवार द्वारा बनाई गई फाइनल समिति तय करेगी.” सुप्रीम कोर्ट में केरल के तिरुवनन्तपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर प्रबंधन और प्रशासन का विवाद नौ सालों से लंबित था.

READ IT TOO- उत्तराखंड आपदा : खतरनाक झील बनने से दोबारा आ सकता है सैलाब