पाकिस्तान आज मना रहा स्वतंत्रता दिवस, जानिए आजादी के एक दिन पहले पाकिस्तान क्यों मनाता है जश्न

आज पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है। इस मौके पर हर साल की तरह इस बार भी पाकिस्तानी जवान ने भारत को मिठाई दी है।

पाकिस्तान रेंजर्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। बीएसएफ और पाक रेंजर्स के कई अधिकारी व जवान इस मौके पर मौजूद थे।

बता दें कि हर साल अटारी-वाघा बॉर्डर पर इस खुशी के मौके पर मिठाई का आदान प्रदान करने की परंपरा है। हालांकि कई बार दोनों देशों के बीच तनाव पैदा होने से इस परंपरा में रुकावट आई है। वर्ष 2019 में पुलवामा हमले के कारण दोनों देशों के बीच आई कड़वाहट के कारण मिठाई का आदान प्रदान नहीं हो पाया था। इससे पहले भी पिछले कई अवसरों पर इस परंपरा का निर्वाह नहीं किया गया था।

पाकिस्तान एक दिन पहले क्यों मनाता है स्वतंत्रता दिवस

बता दें कि 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। ठीक इसी दिन पाकिस्तान को भी आजादी मिली थी, लेकिन 15 अगस्त के बावजूद पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस हर साल 14 अगस्त को मनाता है।

बताया जाता है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान के रूप में अलग राष्ट्र की स्वीकृति पाकिस्तान को मिल गई थी। इसी दिन ब्रिटिश लॉर्ड माउंटबेटेन ने स्वत्रंत राष्ट्र का दर्जा देकर सत्ता पाकिस्तान को सौंपी थी, इसलिए पाकिस्तान अपना आज़ादी का जश्न 14 अगस्त को मनाता है।