अफगानिस्तान से हो रहे हमलों से परेशान हुआ पाकिस्तान, यूनाइटेड नेशंस से मदद की गुहार

जिस तालिबान को पाकिस्तान ने पाला अब उसी से खतरा महसूस हो रहा है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान से हो रहे हमलों को लेकर चिंतित है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से पाकिस्तान ने उन मास्टरमाइंड्स को जवाबदेह ठहराने का अपील किया है जो अपने क्षेत्र में सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करना जारी रखते हैं।

पाक ने बलूचिस्तान हमले का जिम्मेदार भारत और अफगानिस्तान को बताया

जानकारी बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पिछले कुछ दिनों में कई हमले हुए हैं। और इन हमलों में कुल 17 पाकिस्तान सेना के सैनिक मारे गए हैं। इसके साथ ही सेना के एक अधिकारी की भी मौत हो गई है। पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इन हमलों के बाद कहा था कि बलूचिस्तान में हमले करने वाले अफगानिस्तान और भारत में बैठे अपने आकाओं से बातचीत कर रहे थे जिसे हमने इंटरसेप्ट किया था।

पाकिस्तानी प्रतिनिधि उमर सिद्दीकी ने संयुक्त राष्ट्र से यह सुनिश्चित करने की मांग कि अफगानिस्तान के जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान पर किसी प्रकार के हमले करने के लिए न किया जाए।