पाक कारोबारी का कारनामा 1000 कर्मचारियों को लगवा दी नकली कोरोना वैक्सीन
पाकिस्तान के एक बड़े बिजनेशमैन पर आरोप है कि उसने अपने 1 हजार कर्मचारियों को नकली कोरोना का टीका लगा दिया। इस खबर को पब्लिश किया है रिफॉर्मा नाम के अखबार ने। अखबार के मुताबिक पाकिस्तान का यह कारोबारी जिसका नाम मोहम्मद युसूफ अमदानी है, इसने मैक्सिकों स्थित अपनी फैक्टरी में अपने कर्मचारियों को नकली कोरोना का टीका लगा दिया।
गौरतलब है कि मोहम्मद को होंडुरास के सबसे अमीर लोगों में शुमार किया जाता है। युसूफ ने रूस की Sputnik V वैक्सीन को इंपोर्ट किया था। गौरतलब है कि उसने न सिर्फ यह टीका अपने कर्मचारियों को लगवाया बल्कि अपने कई जान पहचान वालों को भी लगवाया। जिसमे कई राजनेता भी शामिल हैं।
रिफॉर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 10 को ओशन व्यू होटल में युसूफ ने अपने करीबी लोगों को ये वैक्सीन लगवाई थी. इसके बाद 15 मार्च को उसने अपनी टेक्सटाइल फैक्टरी में कोरोना का टीका लगवाया।
ये घटना मैक्सिकों की है, जहाँ पर पाकिस्तानी कारोबारी का कारोबार है। बता दे कि अब मैक्सिकों प्रशासन ने बची हुई वैक्सीन को जब्त कर लिया है।