पाकिस्तानी सांसद Aamir Liaquat Hussain का 49 साल की उम्र में निधन, विवादों से घिरा था पूरा जीवन
पाकिस्तानी सांसद और चर्चित टीवी होस्ट आमिर लियाकत का कराची में उनके घर पर निधन हो गया। जिसकी पुष्टि कराची पुलिस ने की है। आमिर लियाकत का जन्म 5 जुलाई, 1972 को हुआ था। 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले लियाकत हुसैन ने तीन शादियां की थी। ओर उनके दो बच्चे भी हैं। उन्होंने इमरान खान की पार्टी पीटीआई के टिकट पर कराची से चुनाव जीता था।
ये भी पढ़े- Ritam Srivastav के Web Show में Manish Paul निभाएंगे Lead Role
अपने से आधी उम्र की लड़की से निकाह के बाद सुर्खियो में आए लियाकत की यह शादी भी ज्यादा समय नहीं टिकी थी। जल्द ही उनकी पत्नी दानिया ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी। इसके अलावा पिछले दिनों आमिर का एक न्यूड वीडियो भी वायरल हो गया था। जिसके बाद वह विवादों से घिर गए थे।
ये भी पढ़े- 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव, 21 जुलाई को आएंगे नतीजे, जानिए चुनावी प्रक्रिया
वहीं कराची पुलिस के मुताबिक आमिर लियाकत की हालत आज य़ानी 9 जून की सुबह ज्यादा खराब हुई। इसके बाद उन्हें कराची के आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके निधन के बाद पाकिस्तानी संसद नैशनल असेंबली के सत्र को स्थगित कर दिया गया है।
ये भी पढ़े- कैंसर से जूझ रही हैं बॅालीवुड की मशहूर एक्टर महिमा चौधरी, अनुपम खेर ने किया खुलासा
राजनीति छोड़ने के बाद लियाकत ने लंबे समय पाकिस्तानी मीडिया उद्योग में काम किया था। साल 2001 में उन्होंने जिओ टीवी जॉइन किया था। उन्होंने आलिम ऑनलाइन शो को होस्ट किया था। धार्मिक मसलों पर आधारित इस टीवी शो को काफी सफलता मिली थी।
ये भी पढ़े- 20 हजार रूपये से कम कीमत में आने वाले 5G स्मार्टफोन, जाने पूरी स्पेसिफिकेशन
लियाकत ने अपनी पहली पत्नी को फोन पर ही तलाक दे दिया था, जिसके बाद उनकी पत्नी ने सैयद बुशरा इकबाल कहा कि “यह मेरे और मेरे बच्चों के लिए बहुत ही दर्दनाक चीज थी”। कई लड़कियो के साथ नाम जुड़ने के साथ ही उनकी तीसरी पत्नी ने उनका एक न्यूड़ वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।
ये भी पढ़े- Apple यूजर्स के लिए आया बड़ा अपड़ेट, बदले जाएंगे सभी Apple प्रोडक्टस के Lightning Connector
लियाकत के वीडियो को लीक करते हुए दानिया मलिक ने दावा किया कि उनके पति आइस ड्रग्स लेते हैं। हालांकि इस विवादित वीडियो पर आमिर लियाकत ने दावा किया था कि यह पूरी तरह से झूठा है।