हाल ही में लगवाई थी चीनी वैक्सीन, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान हुए कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ सेवाओं पर प्रधानमंत्री के विशेष स्वास्थ अधिकारी ने ट्वीट करते हुए दी। इमरान खान अभी आइसोलेशन में रखे गए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने गुरूवार को ही चीन में निर्मित वैक्सीन की पहली खुराक ली थी, इसके बाद उन्होंने लोगों से भी कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने को कहा था।

पीएम के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया था कि आज प्रधानमंत्री इमरान खान को टीका लगाया गया। इस अवसर पर उन्होंने देश के लोगों से महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इससे पहले पाकिस्तान ने संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन की घोषणा की थी। बता दें कि पाकिस्तान कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। यह खबर शुरुआती जानकारी के आधार पर बनाई गई है। ज्यादा जानकारी के लिए दैनिक जागरण के साथ जुड़े रहे।