बिहार में पंचायत चुनाव स्थगित
बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. इलेक्शन कमीशन की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. साथ ही चुनाव आयोग ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है.
बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है.
बिहार में पंचायत चुनाव स्थगित, EC ने रद किए सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम#PanchayatElections2021 #NewsNationTV@ECISVEEP @NitishKumar https://t.co/fyNbGLhAJZ
— News Nation (@NewsNationTV) April 21, 2021
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.
15 दिन बाद समीक्षा बैठक की जाएगी. उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. आयोग ने बताया है कि कल से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है.
सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की ट्रेनिंग स्थगित की गई है.
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए विपक्ष के नेता राज्य निर्वाचन आयोग से पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे थे. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र कर बताया था कि 22, 23 और 24 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक अधिकारियों को पंचायत चुनाव के बाबत ट्रेनिंग दी जाएगी.
लेकिन अब ट्रेनिंग भी स्थगित कर दी गई है. इसपर भी बाद में ही निर्णय लिया जायेगा.
कोरोना के मद्देनजर आज सर्वदलीय बैठक में महामहिम राज्यपाल श्री फागू सिंह चौहान जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़ा। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई आवश्यक सुझावों को साझा किया व नियमों के सख्ती से अनुपालन के लिए रणनीतिक चर्चा हुई। pic.twitter.com/MtOXiiobaP
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) April 17, 2021