NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है पनीर का फूल, ब्लड शुगर नियंत्रित रखने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

आजकल डायबिटीज एक आम समस्या बन गई है जिसकी मुख्य वजह खराब खानपान और गलत लाइफस्टाइल है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसे सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है लेकिन खत्म नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आप सही खानपान, हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ-साथ कुछ आयुर्वेदिक घरेलू उपाय अपनाकर भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।

आयुर्वेद में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो डायबिटीज मरीजों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। इन्हीं में से एक पनीर का फूल है। इसके इस्तेमाल से आप आसानी से ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं यह फूल किस तरह से शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं।

डायबिटीज के मरीज यूं करें पनीर के फूल का सेवन

इस फूल को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 6 से 7 पनीर का फूल लें और इन्हें करीब 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। उसके बाद पानी सहित फूलों को गैस पर उबालें ताकि सारे गुण पानी में चले जाएं। अब इस पानी को छान लें। फिर इस पानी को सुबह खाली पेट पिएं। आप चाहें तो पनीर के फूल का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अन्य फायदे –

सर्दी-जुकाम और बुखार करें दूर

पनीर के फूल में पोषक तत्व पाए जाने के साथ-साथ कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं। इसके लिए आप पनीर के फूल का काढ़े बनाकर सेवन कर सकते हैं। सर्दी-जुखाम की समस्या में यह एक अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है।

वजन कम करने में मददगार

पनीर फूल वजन कम करने में भी सहायक होता है। एक अध्ययन की माने तो पनीर के फूल के एथेनॉल अर्क में एंटी ओबेसिटी यानी मोटापे को कम करने वाला गुण पाए जाते हैं। इसलिए पनीर का फूल वजन कम करने में लाभकारी साबित सकता है।

त्वचा के लिए

कील-मुहांसों, एंटी एजिंग, दाग-धब्बों जैसी त्वचा समस्याओं को दूर करने के लिए भी पनीर के फूलों का इस्तेमाल लाभकारी हो सकता है। इसके लिए आप पनीर के फूल का पानी पी सकते हैं।