NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे पंत

आईपीएल सुपर संडे में आज दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। आज के दोनों मैच दिलचस्प होने की संभावना है।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम इस समय अंक तालिका में छठे स्‍थान पर काबिज है। ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उसे जीत मिली जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पंत चाहेंगे की आज लखनऊ को रौंदकर वह अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारे। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स ने मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया और वह अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर है। केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ ने अब तक 9 मैच खेले, जिसमें से पांच जीते जबकि चार में शिकस्‍त मिली। राहुल की कोशिश टीम को टॉप-4 में बनाए रखने की होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11
दिल्‍ली कैपिटल्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11 –
पृथ्‍वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्‍तान), मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्‍ताफिजुर रहमान और खलील अहमद।

लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्‍लेइंग 11 –
केएल राहुल (कप्‍तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्‍टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, दीपक हूडा, आयुष बदोनी, जेसन होल्‍डर, दुष्‍मंथ चमीरा, रवि बिश्‍नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।