Parliament Session: संसद में विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा-लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

महंगाई और जीएसटी दरों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

इससे पहले लोकसभा में सत्र की शुरुआत में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) से भाजपा सांसद दिनेश लाल ‘निरहुआ’ यादव, आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और रामपुर (उत्तर प्रदेश) से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। इस सत्र में करीब 32 बिल पेश किए जाएंगे।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि इनमें से 18 बिल बिना बहस के पारित नहीं होंगे। दरअसल, इस बार संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार जताए जा रहे हैं।

विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ जैसे अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया है।