ईरान में पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, हादसे में 22 लोगों की मौत, 90 से ज्यादा जख्मी
पूर्वी ईरान में एक यात्री ट्रेन के एक एक्स्कवेटर से टकराकर पटरी से उतरने से कम से कम 22 यात्रियों की मौत हो गई।
वहीं, इस हादसे में 87 अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों के अनुसार, सरकारी इस्लामिक रिपब्लिक रेलवे की ओर से संचालित ट्रेन तेहरान से लगभग 550 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित ताबास से यज़्द शहर जा रही थी और इस ट्रेन में 350 व्यक्ति सवार थे।
खबर के अनुसार, ताबास शहर के पास तड़के अंधेरे में ट्रेन के सात में से चार डिब्बे पटरी से उतर गए। तबास, राजधानी तेहरान के लगभग 550 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस और तीन हेलीकॉप्टर के साथ बचाव दल सुदूर इलाके में पहुंच गए हैं।