Breaking News
यात्रीगण ध्यान दें- बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले कर लें चेक

रेल मंत्रालय ने अपनी नयी अखिल भारतीय रेलवे समय सारिणी जारी की, जो 1 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो गयी है।

नयी अखिल भारतीय रेलवे समय सारिणी 1 अक्टूबर, 2022 से भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर भी उपलब्ध है।

नयी रेलवे समय सारिणी में करीब 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार तेज कर दी गई है। ट्रेनों की गति में 10 मिनट – 70 मिनट तक तेजी की गयी है। इसके अलावा, 130 सेवाओं (65 जोड़े) को सुपरफास्ट श्रेणी में परिवर्तित करके रफ़्तार तेज की गई है।

कुल मिलाकर सभी ट्रेनों की औसत गति में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे अधिक ट्रेनों के संचालन के लिए लगभग 5 प्रतिशत अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो गए हैं।

वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय रेलवे के मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए समय की पाबंदी लगभग 84 प्रतिशत रही, जो 2019-20 के 75 प्रतिशत समय की पाबंदी की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक है।

नयी रेलवे समय सारिणी की मुख्य बातें https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1863836 पर देखी जा सकती हैं।