पात्रा ने राहुल गाँधी पर किया पलटवार, कहा- दूसरी वेव के लिए कांग्रेस शासित राज्य जिम्मेदार

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान राहुल गांधी ने तीसरी लहर से निपटने के लिए एक श्वेत पत्र जारी किया, जिस पर संबित पात्रा ने पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके व्हाइट पेपर की बात की और अड़ंगा लगाने का काम किया है। कोरोना की लड़ाई में जब भी निर्णायक मोड़ आए राहुल गांधी और कांग्रेस ने राजनीति करने का प्रयास किया। राहुल गांधी ने इस लड़ाई को पटरी से उतारने के लिए अथक परिश्रम किया है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, सेकेंड वेव कांग्रेस शासित राज्य से शुरू हुआ। कांग्रेस शासित राज्यों में इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा और सर्वाधिक मामले आए। सबसे ज्यादा मौतें कांग्रेस शासित राज्यों में हुईं। कांग्रेस शासित राज्यों ने कोवैक्सीन को लेकर इनकार किया और वहां सर्वाधिक मृत्यु दर रही।

संबित पात्रा ने कहा कि पहले राहुल कांग्रेस शासित प्रदेशों में जाकर वैक्सीनेशन का जायजा लें। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि पंजाब में हुए वैक्सीन घोटाले पर राहुल चुप क्यों हैं? इसके अलावा संबित पात्रा ने यह भी कहा कि जब भी हिंदुस्तान में कुछ अच्छा होता है और देश अच्छा परफॉर्म करता है, तो कहीं न कहीं कांग्रेसियों को उससे चिढ़ होती है। राहुल गांधी से रुका नहीं जाता और वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उस पूरे विषय पर एक प्रश्नचिन्ह लगाने का काम करते हैं।