पायल रोहतगी के मंगेतर ने शादी से पहले शेयर कीं अपनी फोटोशूट की तस्वीरें

9-जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहीं अभिनेत्री पायल रोहतगी के मंगेतर और अंतर्राष्ट्रीय रेसलर संग्राम सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारे जीवन के…इस खूबसूरत सफर की शुरुआत…आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की ज़रूरत है।”

https://www.instagram.com/p/CfvNN29PjnW/?utm_source=ig_web_copy_link

पायल की पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब प्यार लुटा रहे हैं और दोनों को जीवन के इस नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

कुछ समय पहले पायल रियलिटी शो लॉक अप के पहले सीजन में बतौर प्रतियोगी नजर आईं थीं और संग्राम ने इस शो के दौरान ही अपनी शादी की घोषणा की थी।

फिलहाल अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आज उनका संगीत है, ऐसे में दूल्हे राजा संग्राम और दुल्हन पायल ने जमकर पोज दिए।

पहलवान संग्राम सिंह और एक्ट्रेस पायल रोहतगी पिछले 12 साल से एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं।