NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
PBKS VS DC: दिल्ली जीत सकती है आज का मुकाबला, जाने क्या है कारण ?

आज यानी आईपीएल सीजन 15 के 64वे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होना है । यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में खेला जाएगा।

बता दें कि टूर्नामेंट में पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों ने अब तक 12 मैच खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है। इस सीजन पिछली बार जब यह टीमें भिड़ी थीं तो दिल्ली ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीता था। ऐसे में होने वाले मुकाबले में पंजाब पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, वहीं दिल्ली मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखना चाहेगी।

दोनों ही टीमें पेपर पर काफी मज़बूत दिख रही हैं।पंजाब की ताकत जहां उसकी मज़बूत बल्लेबाजी है, वहीं दिल्ली की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में काफी संतुलित दिख रही है। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता हे।

PBKS vs DC Tata IPL 2022 Match 64 Probable XIs:
Punjab Kings Probable XIs: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिषि धवन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Delhi Capitals Probable XIs: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिषभ पंत (कप्तान / विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, चेतन सकारिया।