PBKS vs RCB: रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया, धवन-ओडीयन ने दिखाया शानदार खेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पंजाब ने शिखर धवन, भानुका राजपक्षे और ओडीयन स्मिथ की शानदार पारियों की बदलौत 19 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। ओडीयन ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 8 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए।
पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने शानदार बल्लेबाज़ी की। धवन ने 29 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन जोड़े। जबकि राजपक्षे ने सिर्फ 22 गेंदों पर 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल 32 रन ही बना सके।
अंडर 19 टीम के खिलाड़ी रहे राज बावा के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा। पहली ही गेंद पर वह शून्य के स्कोर पर आउट हो गए और मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए। लिविंगस्टन ने छोटी मगर विस्फोटक पारी खेली उन्होंने 10 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाये। अंत में कैरिबियन खिलाड़ी ओडीयन स्मिथ ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 8 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शानदार छक्के और एक चौका जड़ा।
बैंगलोर की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 88 रनों की पारी खेली। बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बहुत महंगे साबित हुए। मगर उन्होंने दो विकेट भी अपने नाम किए। सिराज ने 4 ओवरों में 59 रन खर्च किए। हसरंगा, हर्षल पटेल और आकाश दीप एक – एक विकेट लिया।