NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
किसान आंदोलन ने फिर पकड़ी रफ़्तार, सिंघु बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए हैं। दूर-दराज से अब भी लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं। एक बार फिर ट्रैक्टर रैली होने जा रही है। सरकार चाहे तो बातचीत शुरू कर सकती है। टिकैत ने कहा, “हमारा यह आंदोलन चलता रहेगा। सरकार को समझ लेना चाहिए… बिल वापसी ही किसानों की घर वापसी होगी।”

किसान नेता ने कहा, आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए हैं, दो दिन से दिल्ली में काफी लोग आ रहे हैं। सरकार जब चाहे तब बातचीत शुरू कर सकती है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। महीने में दो बार लोग यहां बड़ी संख्या में ट्रैक्टर के साथ आएंगे। इस बार सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से ट्रैक्टर आए हैं।

जगह-जगह बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रशासन द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। किसान आज देशभर में राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर आज किसान राज्यपाल और उपराज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। इसको देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल निवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा के पास राजभवन की तरफ मार्च के लिए किसान इकट्ठे हुए। DCP ने बताया, ”किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। हमारे पास पर्याप्त सुरक्षाबल हैं। आशा है कि आज के सभी कार्यक्रम बिना कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब किए होंगे।”