योगी सरकार में लोगों की बेरहमी से हत्या, क्या है कारण?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज से एक बेहद सनसनी खबर सामने आई है। प्रयागराज (Prayagraj) के गंगापार इलाके से सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आया है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या की गई है।

जानकारी के मुताबिक, ये मामला थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव का है। मामले की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है और हत्या की असली बजह पता लगाने की कोशिश कर रही है। सामूहिक हत्याकांड का मामला होने के कारण आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

मृतकों का सामने आया नाम
बता दें कि जांच के बाद मृतकों का नाम सामने आया है। हत्याकांड में राजकुमार यादव पुत्र राम अवतार, उम्र 55 वर्ष, कुसुम पत्नी राजकुमार उम्र 50 वर्ष, मनीषा पुत्री राजकुमार उम्र 25 वर्ष, सविता पत्नी सुनील उम्र 30 वर्ष और मीनाक्षी पुत्री सुनील उम्र 2 वर्ष की हत्या हुई है।

हत्या की वजह नहीं है साफ
हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है पुलिस प्रशासन जांच में लगी हुई है,और हत्या की वजह जानने की पुरी कोशिश कर रही है। बता दें कि बीते 16 अप्रैल को भी प्रयागराज जिले के गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव घर में मिले थे. परिवार के मुखिया राहुल का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ पाया गया और उनके शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल के अलावा परिवार के अन्य चार सदस्यों- राहुल की पत्नी और तीन बेटियों के गले पर धारदार हथियार से वार का निशान मिला।