नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लोग दें ध्यान, आज आधी रात से महंगा हो जाएगा टोल टैक्स
31 मार्च 2022 यानी आज रात 12 बजे से हाईवे पर गाड़ी चलना महंगा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि NHAI द्वारा टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है। दरसअल, NHAI ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जिसमें हल्के वाहनों के लिए 10 रुपये और कमर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि NHAI हर कारोबारी साल में टोल टैक्स में संशोधन करता है। इस बार भी 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर आना-जाना महंगा होने जा रहा है।
एनएचएआइ 1 अप्रैल से जाजऊ, ग्वालियर रोड के टोल प्लाजा में बढ़ोतरी करने जा रहा है। यह बढ़ोतरी 10 परसेंट की होगी। वहीं फतेहपुर सीकरी-जयपुर हाईवे स्थित कौरई टोल प्लाजा में कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि इस टोल टैक्स की दर में एक सितंबर को बदलाव होगा।
सभी कार जीप वाहनों को 1 अप्रैल से एक तरफ से 120 एवं दोनों तरफ से 185 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार मिनी बस, हल्के वाहन आदि को एक तरफ से 195 और दोनों तरफ से 295 रुपये। बस ट्रक/2एक्सल गाड़ियों को एक तरफ से 415 जबकि दोनों तरफ से 620 रुपये। 3 से 6 एक्सल वाहनों को एक तरफ से 650 और दोनों तरफ से 975 रुपये और इसी प्रकार 7 या उससे अधिक एक्सेल गाड़ियों को एक तरफ से 790 और दोनों तरफ से मिलाकर 1185 रुपए देने होंगे।