राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के खड़े हुए संकट की देखिये सच्चाई
एक-दो दिन से यह खबर सामने आ रही है कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल का संकट खड़ा हुआ है। एचपीसीएल और बीपीसीएल कंपनी के द्वारा पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति रोक देने से राज्य के करीब 2500 पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीज़ल खत्म होने की कगार पर है। वहीं, कुछ पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो चुका है। इसे लेकर राज्य सरकार की तरफ से पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी को पत्र भी लिखा गया है। लेकिन ख़बर में कितनी सच्चाई है हम इसके बारे में आपको बताते हैं।
दावा किया जा रहा है कि भारत और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी की तरफ़ से सप्लाई कम की जा रही है। जानकारी के अनुसार इंडियन आयल कम्पनी राज्य के पूरी सप्लाई दे रही है। पेट्रोलियम कम्पनियों को हो रहा घाटा लगातार बढ़ रहा है और इसकी वजह से दो कम्पनी सप्लाई कम दे रही है।
एबीपी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल पंप पर ड़ीजल और पैट्रोल से संबधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं है। ख़बर के मुताबिक मार्केटिंग का काम करने वाले नागर डीजल भरवाने के लिए पहुचें और उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मेरा ट्रैवलिंग का जॉब है और मैं रोजाना पेट्रोल-डीजल भरवा रहा हूं। मुझे किसी भी प्रकार कि कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इस पूरी खब़र का विशलेषण जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।
ये भी पढ़े-Rajasthan News: क्या राजस्थान में वाकई में पेट्रोल-डीजल की हो रही किल्लत? जानें सच्चाई
आपको बता दें कि तेल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 9.55 रु. और डीजल पर 7.20 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम करी थी। कंपनीयों के मालिकों ने कम हुई एक्साईज़ ड्यूटी की वजह से डीजल पर 15 रुपए और पेट्रोल पर 12 से 13 रुपए प्रति लीटर पर रोज़ाना नुकसान होने की बात कह रहे हैं।