एक बार आज फिर से बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जानिए इन शहरो में पेट्रोल का क्या है भाव
आज देश में यानी सोमवार से दोबारा पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढाए गए हैं। आज तेल और डीज़ल पर 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी ने सोमवार से सीएनजी के दाम में 2.5रू प्रति किलो बढ़ा दिए हैं। सोमवार सुबह सीएनजी के भाव में बढ़ोत्तरी की गई है। 4 महिनों की स्थिरता के बाद पिछले दो हफ्ते में आज तेल पर 12वीं बार रेट बढ़ चुका है। कल और परसों भी पेट्रोल-डीज़ल पर 80-80 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई थी।
आज दिल्ली में पेट्रोल का भाव 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.07 रुपये हो गया है और दिल्ली में आज सीएनजी की कीमत 64 रुपये 11 पैसे प्रति किलो ग्राम पहुँच गई है। आइजीएल ने वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल को इस कीमत वृद्धि का कारण बताया है। पिछले एक महीने के दौरान सीएनजी की कीमतों में यह सातवीं वृद्धि है और इस दौरान कुल मिलाकर दरें लगभग 7 रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं।
अब बात करें मुंबई कि तो मुम्बई में आज पेट्रोल 118.83 रुपये प्रति लीटर दाम पर पहुंच गया है. डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर पर है। कोलकाता में आज पेट्रोल 103.81 रूपय प्रति लीटर तो डीज़ल 95.07 रूपय प्रति लीटर है। चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 109.34 रूपय प्रति लीटर और डीज़ल का रेट 99.42 है।
वहीं बात करें दुसरे शहरों में सीएनजी कि तो दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी, वहीं गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और दिल्ली में पाइप्ड नेचुरल गैस के दाम में 5 रुपये 85 पैसे एससीएम तक की बढ़ोतरी की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज सुबह भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में गिरावट दर्ज हुई। तेल तड़के सुबह 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 103.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड में भी इतनी ही गिरावट आई थी और यह 98.45 डॉलर पर था।