इस देश में 1.5 रुपए से भी कम में मिलती है पेट्रोल

भारत मे एक तरफ पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है, तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा देश है, जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए इतने कम रुपये देने होते है की उतने पैसे में बड़ी मुश्किल से हम माचिस खरीद पाते है. यह सुनने में काफी अटपटा लग रहा होगा लेकिन हम सचाई से भाग नहीं सकते.

शायद यही वजह है की कुछ दिन पहले ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेस ने एक डेटा जारी किया जिससे पता चला की दुनिया में वेनेजुएला एक ऐसा देश है जहाँ सबसे सस्ता पेट्रोल बिकता है,यहां 1 लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को मात्र 1 रुपये 48 पैसे चुकाने होते हैं.

दरअसल 2010 से पहले केंद्र सरकार तेल की कीमतें तय करती थी,जिससे तेल की कीमतों पर सरकार का काफी हद तक नियंत्रण रहता था. मगर जून 2010 आते-आते यह काम सरकार ने कंपनियों पर छोड़ दिया। और उसके बाद अप्रैल 2014 में डीजल की कीमते तय करने का अधिकार भी तेल कंपनियों को दे दिया, जिससे कंपनियां मनमाने ढंग से दाम तय करने लगी,बेचारी जनता की जेब खाली होती चली गई, और सरकार मूकदर्शक बन देखती रह गई.

वहीँ फ़रवरी 2017 में यह फैसला लिया गया की अब से रोज ही बाजार के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम तय होंगे। उसके बाद से हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम तय होने लगे. विपक्ष और जनता ने सरकार पर हमला बोला, तो यह तर्क देकर चुप करा दिया गया कि अंतराष्ट्रीय बाजार में हर दिन तेल की कीमतें बढती और घटती रहती है. इसका फायदा सीधे तौर पर आम आदमी तक पहुंचेगा, और कंपनियां भी फायदे में रहेगी। आम आदमी का तो पता नहीं मगर कंपनिया दबा कर मुनाफा कमाती चली गई.

स्मार्ट फोन लेना है और 10 हज़ार के अंदर लेना है? ये है तीन बेस्ट ऑप्शन