फिलीपींस राष्ट्रपति बोले- अगर वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते तो, देश छोड़कर जा सकते है भारत
आए दिन विवादित बयानों के कारण सुर्खियां बटोरने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अब कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अजीबो-गरीब शर्ते रखी है। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने देश को संबोधित करते हुए नागरिकों से कहा कि आपके पास विकल्प मौजूद है- या तो आप वैक्सीन लगवा लीजिए या फिर मैं आपको जेल भेजूं, अगर फिर भी कोई वैक्सीन नहीं लगवाना चाहता तो देश छोड़कर भारत या अमेरिका जा सकता है।
फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे गलत मत समझिए। पूरी दुनिया एक संकट का सामना कर रहा है, इस आपातकाल की स्थिति में हम सबको साथ मिलकर लड़ना होगा। यदि आप टीकाकरण नहीं करवाना चाहते हैं, तो मैं आपको गिरफ्तार करवा दूंगा। और मैं आपके पिछवाड़े में टीका लगा दूंगा। तुम कीड़े हो। हम पहले से ही पीड़ित हैं और आप बोझ बढ़ा रहे हैं। तो आप सभी फिलिपिनो सुन रहे हैं, सावधान रहें।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गोली मारने का दिया था आदेश
इससे पहले भी फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस के दौरान लगाए गए लॉकडाउन को लेकर विवादित बयान दिया था। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गोली मार देने का आदेश दे दिया था। इसके बाद देश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कई लोगों को गोली मार देने की कथित घटना सामने आई थी।
फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश ने बुधवार को 4,353 नए कोरोना केस दर्ज किए हैं। वहीं फिलीपींस में कुल मामलों की संख्या 1,372,232 है. जबकि दक्षिण पूर्व एशियाई देश की आबादी लगभग 11 करोड़ है।