NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फोन टेपिंग मामला: गहलोत के विश्वस्त महेश जोशी बोले- शेखावत जी एसीपी के पास आकर अपनी आवाज़ का सैंपल दें…

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही सियासी खींचतान जारी है। इसी बीच, टेलीफोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को दिल्ली बुलाया है। जोशी ने क्राइम ब्रांच को संदेश पहुंचाया है कि वह फिलहाल जयपुर से बाहर हैं। जयपुर आकर ही दिल्ली आने के बारे में बता सकेंगे।

इस दौरान फोन टैपिंग मामले को लेकर महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र एस शेखावत मुख्य किरदार के रूप में सामने आए। इसके लिए PM को उनसे इस्तीफा मांगना चाहिए या बर्खास्त कर देना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र एस शेखावत खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पीएम और गृहमंत्री ने उसे बचाने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को दे दी इसलिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जबकि शेखावत जी की जांच होनी चाहिए थी लेकिन उनकी जांच करने के बजाय गलत तरीके से FIR दर्ज कराया गया।

कांग्रेस नेता ने कहा, मैं गजेंद्र सिंह शेखावत जी को एक बार फिर चुनौती देता हूं कि अगर उनमें नैतिक साहस है तो वो एसीपी के पास आकर अपनी आवाज़ का सैंपल दें..जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय राज्य सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगे थे। सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने एक ऑडियो मीडियाकर्मियों को भेजा था, जिसमें कथित रूप से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व पायलट खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा के बीच गहलोत सरकार गिराने व विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर बातचीत होना बताया गया था। जोशी ने इसी के आधार पर स्पेशन ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में मामला दर्ज करवाया था। इसमें शेखावत के नाम का उल्लेख किया गया था।