आईपीएल की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले भूटान के पहले क्रिकेटर की धोनी के साथ फोटो हो रही है वायरल, जाने पूरी बात
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। नीलामी के लिए इस बार 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इन विदेशी खिजलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जो अपने देश के एकमात्र क्रिकेटर है, जिन्होंने आईपीएल नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें एक नाम भूटान के ऑलआउंडर मिक्यो दोर्जी का भी हैं।
22 वर्षीय दोर्जी ने साल 2018 में मलेशिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। वह पिछले साल 2017 में उन्होंने नेपाल की एवरेस्ट प्रीमियर लीग में भी खेला था, वह किसी भी विदेशी लीग में खेलने वाले पहले भूतानि क्रिकेटर बने थे। न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दोर्जी ने बताया कि उनका सपना अब आईपीएल में खेलने का है। वह चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में साल 2018 और 2019 में गए थे, जहां उनकी एक होटल में महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात हुई थी।
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिली थी खास सिख
दोर्जी की कुछ साल पहले एक होटल में धोनी से मुलाकात हुई थी, जहां पूर्व भारतीय कप्तान ने उन्हें खास सलाह दी थी। धोनी ने भूटानी क्रिकेटर को सलाह देते हुए कहा था कि कड़ी मेहनत करो, चाहे उन्हें जो भी परिणाम मिले। धोनी की सलाह को दोर्जी ने काफी गंभीरता से लिया और नेट्स में कड़ी मेहनत शुरू कर दी। दोर्जी का भारत से खास कनेक्शन रहा है। उन्होंने दार्जिलिंग से स्कूल की पढ़ाई पूरी की है।