सामने आई आलिया भट्ट की बेबी बंप की तस्वीरें, आइए देखें मॉम-टू-बी आलिया की तस्वीरें

अभिनेत्री आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के सेट से उनकी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं।

आलिया ने इससे पहले प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी सह-कलाकार व हॉलीवुड ऐक्ट्रेस गैल गेडोट के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी।

https://twitter.com/goldencranlia/status/1545422792937586688?s=20&t=pDccAwhL8efhO_ia5RcNYw

आलिया ने इस दौरान लाइट ब्राउन कलर का आउटफिट पहना है जिसमें उनका बेबी बंप आपको साफ नजर आएगा।

बता दें कि आलिया ने भी शुक्रवार को फिल्म के सेट से फोटोज शेयर की थी क्योंकि उनका काम पूरा हो गया है। हालांकि आलिया ने अपनी जो भी फोटोज शेयर की थी वो आधी थीं जिसमे उनका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा था।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल में शादी की थी। शादी के 2 महीने बाद यानी कि जून में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। आलिया की प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनकर परिवार, दोस्त से लेकर फैंस भी काफी खुश हुए।