NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘सड़क भी सरकारी लेकिन क्या वहां प्राइवेट गाड़ी नहीं चलती क्या?’: निजीकरण पर बोले पियूष गोयल

विपक्ष इन दिनों केंद्र सरकार पर रेलवे निजीकरण को लेकर लगातार निशाना साध रहा है। इसी बीच रेल मंत्री पियूष गोयल ने आज लोकसभा में विपक्ष के ऊपर जमकर निशाना साधा। पियूष गोयल ने कहा कि आजकल विपक्ष हम पर लगातार निजीकरण को लेकर सवाल उठा रही है, लेकिन विपक्ष ये क्यों नहीं बोलता कि जब देश में सड़के सरकारी है, तो इसपे चलने वाली वाहन निजी क्यों। रेल मंत्री ने आगे कहा कि निजी और सरकारी दोनों वाहन देश की तररकी में मददगार हैं।

रेल मंत्री ने आगे कहा कि रेलवे में निजी भागीदारिता बढ़ने से देश को फायदा होगा और रेलवे में यात्रियों के लिए अधिक सुविधाएँ मुहैया कराई जाएगी।

रेल मंत्री ने कहा, “आज देश में आधुनिक सुविधाओं की जरुरत है, स्टेशन पर एस्केलेटर, वोटिंग रूम सहित कई चीज़ों की जरुरत है। जिसके लिए निवेश चाहिए। रेल मंत्री ने कहा कि हम देश भर में 50 स्टेशनों का चुनाव कर रहे हैं, जहाँ पर अतिआधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।