PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम से देश को किया संबोधित, ओमिक्रोन के खतरे को लेकर की बात

आज इस साल के अपने आखिरी मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया। जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि देश आज अमृत महोत्सव मना रहा है।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि नए साल को बेहतर बनाने का संकल्प लें। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट आ चुका है। इसका अध्ययन हमारे वैज्ञानिक कर रहे हैं। यह जनशक्ति की ही ताकत और सबका प्रयास है कि 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से भारत लड़ सका।

पीएम मोदी ने कहा कि स्वयं की सजगता और अनुशासन कोरोना के इस वेरिएंट के खिलाफ बहुत बड़ी शक्ति है। हमारी सामूहिक शक्ति ही कोरोना को परास्त करेगी, इसी दायित्वबोध के साथ हमें 2022 में प्रवेश करना है। उन्होंने कहा कि इस समय आप 2021 की विदाई और 2022 के स्वागत की तैयारी में जुटे ही होंगे। नए साल पर हर व्यक्ति, हर संस्था, आने वाले साल में कुछ और बेहतर करने, बेहतर बनने के संकल्प लेते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम हर मुश्किल समय मे एक दूसरे के साथ, एक परिवार की तरह खड़े रहे. अपने मोहल्ले या शहर में किसी की मदद करना हो, जिससे जो बना, उससे ज्यादा करने की कोशिश की। वहीं वैक्सीन की 140 करोड़ डोज के पड़ाव को पार करना प्रत्येक भारतवासी की अपनी उपलब्धि है। ये प्रत्येख भारत का, व्यवस्था पर भरोसा दिखाता है। विज्ञान पर भरोसा दिखाता है और समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभा रहे, हम भारतीयों को इच्छाशक्ति का प्रमाण भी है।

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में तमिलनानडु हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा में लगे अनेक जीवन आकाश की इन बुलंदियों को रोज गर्व से छूते हैं। ऐसा ही एक जीवन रहा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का। वरुण सिंह उस हेलिकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जो इस महीने तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने ‘पीएम-युवा मेंटरशिप योजना‘ के तहत 75 लेखकों का चयन किया