प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप में ‘न्यूट्री गार्डन प्रोजेक्ट’ की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लक्षद्वीप में ‘न्यूट्री गार्डन प्रोजेक्ट’ की सराहना की है। मोदी ने कहा कि इस पहल ने दिखाया है कि लक्षद्वीप के लोग नई चीजों को सीखने और अपनाने को लेकर कितने उत्साहित हैं।

इस परियोजना का शुभारंभ आत्मनिर्भर भारत के विकास उद्देश्य के फलस्वरूप किया गया है जिसमें 1000 किसानों को सब्जी के बीज उपलब्ध कराए गए हैं।

इसके अलावा, बैकयार्ड पोल्ट्री स्कीम के तहत 600 रुपये से कम आय वाले लक्षद्वीप परिवारों की महिलाओं को स्वदेशी नस्लों की 7000 मुर्गियां वितरित की गईं।

लक्षद्वीप के राज्यपाल के श्रृंखलाबद्ध ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा;

“सरहनीय प्रयास, उत्तम परिणाम! इस पहल ने दिखाया है कि लक्षद्वीप के लोग नई चीजें सीखते हैं और अपनाने को लेकर कितने उत्साहित रहते हैं।”