प्रधानमंत्री ने पोषक अनाज के बीजों की 150 से अधिक किस्मों को संरक्षित करने के लहरी बाई के प्रयासों की सराहना की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के डिंडोरी की 27 वर्षीया जनजातीय महिला लहरी बाई के पोषक अनाज की ब्रांड एंबेसडर बनने की सराहना की है। उन्होंने पोषक अनाज के बीजों की 150 से अधिक किस्मों को संरक्षित किया है।
डीडी न्यूज के एक ट्वीट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“लहरी बाई पर गर्व है, जिन्होंने श्री अन्न के प्रति उल्लेखनीय उत्साह दिखाया है। उनके प्रयास कई अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे।”
Proud of Lahari Bai, who has shown remarkable enthusiasm towards Shree Ann. Her efforts will motivate many others. https://t.co/rvsTuMySN2
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2023