प्रधानमंत्री ने एन सी देबबर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा के मंत्री और राजनीतिक नेता एनसी देबबर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा:
‘एनसी देबबर्मा जी को आने वाली पीढ़ियां जमीनी स्तर पर काम करने वाले एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में याद रखेंगी, जिन्होंने सदैव लोगों की भलाई के लिए काम किया। उन्होंने त्रिपुरा की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके निधन से मर्माहत हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं। ओम शांति।’
Shri NC Debbarma Ji will be remembered by the coming generations as a hardworking grassroots leader who always worked for the well-being of people. He made a rich contribution to Tripura’s progress. Pained by his demise. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2023