प्रधानमंत्री ने अनुभवी नौकरशाह डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुभवी नौकरशाह डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“अनुभवी नौकरशाह डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन से दुखी हूं। नीति संबंधी मुद्दों की समझ और कार्रवाई उन्मुख दृष्टिकोण के लिए उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता था। जब मैं मुख्यमंत्री था, तब उनके साथ हुई अपनी बातचीत मुझे याद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं। ओम शांति”
Anguished by the demise of veteran bureaucrat Dr. Manjula Subramaniam Ji. She was widely respected for her understanding of policy related issues and action oriented approach. I recall my interactions with her when I was CM. Condolences to her family and friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2023