प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा गेम्स में पुरुष डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीतने पर मुथुराजा को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एशियाई पैरा गेम्स में पुरुष डिस्कस थ्रो-एफ 54/55/56 में कांस्य पदक जीतने के लिए मुथुराजा को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर की एक पोस्ट में कहा :
“कांस्य पदक जीतने वाले मुथुराजा के असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई।
पुरुषों के डिस्कस थ्रो-एफ 54/55/56 में इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई। यह असाधारण प्रदर्शन उनके समर्पण और साहस का प्रमाण है। भारत को आप पर गर्व है!”
A resounding applause for remarkable Muthuraja for the Bronze Medal victory.
Congratulations on this great achievement in Men's Discus Throw-F54/55/56. This exceptional performance is a testament to his dedication and spirit. India is proud of you! pic.twitter.com/vvPTXhh5G3
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2023