प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की 1500 मीटर-टी13 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर शंकरप्पा को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की 1500 मीटर-टी13 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर शंकरप्पा को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि शंकरप्पा का प्रदर्शन और समर्पण देश के प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणा है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर की एक पोस्ट में कहा :
“एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की 1500 मीटर-टी13 स्पर्धा में इस शानदार रजत पदक के लिए शंकरप्पा को बधाई। उनका अविश्वसनीय प्रदर्शन और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
Congratulations Shankarappa on this amazing Silver Medal in the Men's 1500m-T13 at the Asian Para Games. His incredible performance and dedication are an inspiration to all of us. All the best for his endeavours ahead. pic.twitter.com/wI61gAtm2x
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023