प्रधानमंत्री ने सित्विनी राबुका को फिजी का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सित्विनी राबुका को फिजी का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर @slrabuka को बधाई। मैं भारत और फिजी के बीच घनिष्ठ और लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हूं।”
Congratulations @slrabuka on your election as the Prime Minister of Fiji. I look forward to working together to further strengthen the close and long-standing relations between India and Fiji.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2022