कोरोना की तीसरी लहर पर पीएम ने चर्चा की : जानिए क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाजारों और हिल स्टेशन पर बिना मास्क पर उमड़ती भीड़ चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बाजारों और हिल स्टेशन पर लोगों का सामाजिक दूरी का पालन नहीं करना चिंता का विषय है।

प्रधानमंत्री मोदी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिये हमें टीकाकरण अभियान को लगातार बढ़ाते रहने की जरूरत है।

बैठक में असम, त्रिपुरा, मणिपुर अरूणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और अन्य लोग शामिल हुए।

मोदी ने इस दौरान अपील भी किया कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर रोकने के लिये लोगों से कोविड नियमों से कोई समझौता नहीं करें। पीएम मोदी ने कहा, “यह सच है कि कोरोना के कारण पर्यटन और कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लेकिन मैं आज जोर देते हुए यह कहना चाहूंगा कि पहाड़ी पर्यटन स्थलों और बाजारों में बिना मास्क के भारी भीड़ का जुटना सही नहीं है।”

उन्होंने कहा, “हम सभी को कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर रोकने के लिये साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।” कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप पर उन्होंने कहा कि “विशेषज्ञ लगातार इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि उत्परिवर्तन के बाद वायरस कितना परेशानी पैदा करने वाला हो सकता है, लेकिन ऐसी बदलती परिस्थितियों में रोकथाम और उपचार बेहद महत्वपूर्ण हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “हमें जांच और उपचार से जुड़ी अवसंरचना में सुधार कर आगे बढ़ना होगा। इसके लिये, मंत्रिमंडल ने हाल में 23 हजार करोड़ रुपये के पैकज को मंजूरी दी है। पूर्वोत्तर का हर राज्य स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिये इस पैकेज की मदद ले सकता है।”

प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर के कुछ जिलों में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्रियों से सतर्क रहने, इसका और प्रसार रोकने के लिये तेजी से कदम उठाने को कहा।