प्रधानमंत्री काहिरा में अल-हकीम मस्जिद गए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिस्र की राजकीय यात्रा के दौरान काहिरा में अल-हकीम मस्जिद गए।

मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्री डॉ. मुस्तफा वज़ीरी ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। प्रधानमंत्री ने बोहरा समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की, जो इस फातिमीद युग की शिया मस्जिद के रख-रखाव में सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्होंने भारत और मिस्र के लोगों के बीच प्रगाढ़ संबंधों पर प्रकाश डाला।