प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा वासियों को उनके राज्य स्थापना-दिवस पर बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा वासियों को उनके राज्य स्थापना-दिवस पर बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“त्रिपुरा वासियों को राज्य स्थापना-दिवस पर बधाई। पिछले पांच वर्ष त्रिपुरा के विकास के लिये शानदार रहे हैं। कृषि से उद्योग तक, शिक्षा से स्वास्थ्य तक, राज्य विशाल परिवर्तन का गवाह रहा है। मेरी कामना है कि आने वाले समय में भी यह रुझान जारी रहे।”
On their Statehood Day, best wishes to the people of Tripura. The last 5 years have been remarkable for Tripura’s growth trajectory. From agriculture to industry, education to health, the state has seen great transformation. May this trend continue in the coming times.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2023