प्रधानमंत्री ने 5 साल तक के बच्चों के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट योजना के असर की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कॉक्लियर इम्प्लांट योजना के असर की सराहना की है, जिसमें 5 साल तक के बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाता है। ऑपरेशन का ये खर्चा 6 लाख रुपए होता है।

केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर के एक ट्वीट को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“बहुत अच्छी जानकारी। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हम सदैव समर्पित हैं।”


ये भी पढ़े – आज की प्रमुख खबरें – 04-03-2023 NewsExpress


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn