पीएम-मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क उत्पादकता बढ़ाएंगे, नवाचार को बढ़ावा देंगे और रोजगार के अनेक अवसर भी सृजित करेंगे: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र और गुजरात में 2 पीएम-मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्कों की आधारशिला रखे जाने की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट साझा करते हुए कहा;
बीते कुछ दिनों में 2 पीएम-मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला रखी गई है। ये पार्क महाराष्ट्र के अमरावती और गुजरात के नवसारी में तैयार होंगे। मेगा टेक्सटाइल पार्क उत्पादकता बढ़ाएंगे, नवाचार को बढ़ावा देंगे और रोजगार के अनेक अवसर भी सृजित करेंगे।
पीएम-मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क उत्पादकता बढ़ाएंगे, नवाचार को बढ़ावा देंगे और रोजगार के अनेक अवसर भी सृजित करेंगे: प्रधानमंत्री
अमरावती इथले पीएम मित्र टेक्सटाईल पार्क महाराष्ट्रासाठी परिवर्तन घडवणारे ठरेल. हे पार्क जनतेसाठी असंख्य आर्थिक संधी निर्माण करेल त्याच बरोबर राज्याच्या विकासात मोलाचे योगदान देईल.#PragatiKaPMMitra https://t.co/Q4ozzt0hok
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2023
Over the last few days, foundation stones for 2 PM-MITRA mega textile parks have been laid. These parks will come up in Amravati, Maharashtra and Navsari, Gujarat. They will bolster productivity, foster innovation and generate many employment opportunities. #PragatiKaPMMitra pic.twitter.com/X3fGwcMw2J
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2023