पीएम मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले सभी राजनीतिक दलों से की अपील, बोले- “मन से चर्चा की उम्मीद…”

आज से बजट सत्र शुरु होने जा रहा है। ऐसे में बजट सत्र शुरू होने से पहले सभी राजनीतिक दलों से प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन से अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने मन से चर्चा की उम्मीद जताई है। मैं इस सत्र में आपका और सभी सांसदों का स्वागत करता हूं। आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं। यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में विश्वास जगाता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “मैं आशा करता हूं कि सभी राजनीतिक दल सभी संसद खुले रूप से उत्तम चर्चा कर देश को प्रगति के रस्ते में ले जाने में मदद देंगे। सभी सांसदों से प्रार्थना करूँगा कि चुनाव तो चलते रहेंगे, हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ सत्र को फलदायी बनाये।”

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बार-बार चुनाव के दौरान सत्र प्रभावित होते हैं, चर्चा भी प्रभावित होती है. लेकिन चुनाव अपनी जगह है चलते रहेंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस बजट सत्र को जितना फलदायी बनाएंगे, आने वाला वर्ष नई ऊचाइयों पर जाने का बहुत अवसर बनेगा।

गौरतलब है कि आज से संसद के शुरू हो रहे बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं और विपक्ष ने पेगासस जासूसी मामले, पूर्वी लद्दाख में चीनी ‘घुसपैठ’ जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। संसद के बजट सत्र की शुरूआत आज से हो रही है और उस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उसी दिन वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

वहीं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ से कहा, ‘सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है और विपक्षी दल की ओर से इसमें जो भी मुद्दे रखें जायेंगे, उस पर विचार करेंगे।’ कोविड महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी, ताकि कोविड से संबंधित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो सके। बजट सत्र के पहले दो दिन शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं होंगे।