प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बुलाई हाईलेवल बैठक, सुरक्षा तैयारियों की ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की सुरक्षा तैयारियों और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए सीसीएस बैठक की अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री मोदी को सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ समुद्री और हवाई क्षेत्र में भारत की सुरक्षा तैयारियों की ताजा स्थिति और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।
PM Modi chaired a meeting of the Cabinet Committee on Security (CCS) to review India's security preparedness, and the prevailing global scenario in the context of the ongoing conflict in Ukraine, an official release said on Sunday.https://t.co/dM5eG4lHHy
— Swarajya (@SwarajyaMag) March 13, 2022
प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से भारतीय नागरिकों तथा भारत के पड़ोसी देशों के कुछ नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किये गए ऑपरेशन गंगा समेत यूक्रेन की नवीनतम घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिया कि नवीन शेखरप्पा, जिनकी खार्किव में मौत हो गयी है, के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।