NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के आम चुनाव में जीत पर नेतन्याहू को दी बधाई

पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को बेंजामिन नेतन्याहू को इजराइल के आम चुनावों में उनकी जीत के लिए बधाई दी और कहा कि वह भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “चुनाव में जीत पर मेरे प्रिय मित्र नेतन्याहू को बधाई। मैं भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए हमारे संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।”

इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने बृहस्पतिवार को चुनाव में हार स्वीकार कर ली और विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर चुनावी जीत पर बधाई दी।

नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी दलों के गठबंधन ने संसद में बहुमत हासिल कर लिया है।

नेतन्याहू-नीत दक्षिणपंथी गुट ने 120-सदस्यीय संसद में 64 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया।

पीएम मोदी ने भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देने के लिए लापिड को भी धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने कहा, “मैं अपने लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए विचारों के उपयोगी आदान-प्रदान को जारी रखने की उम्मीद करता हूं।”

केंद्रीय निर्वाचन समिति के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 31 सीट, प्रधानमंत्री याइर लापिड की येश अतीद को 24, रिलीजियस जियोनिज़्म को 14, नेशनल यूनिटी को 12, शास को 11 और यूनाइटेड टोरा जुदाइस्म को आठ सीटें प्राप्त होंगी।