पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को यूके का पीएम बनने पर दी बधाई, उन्होंने दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नव निर्वाचित पीएम ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, “हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।”

ट्वीट पर सुनक ने कहा, “दो महान लोकतंत्र आने वाले समय में रक्षा और आर्थिक साझेदारी को और सुदृढ़ कर…जो हासिल कर सकते हैं इसे लेकर उत्साहित हूं।”

बता दें कि बीते मंगलवार को ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया था। लिज ट्रस ने करीब 46 दिन तक प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

ऋषि सुनक को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने पीएम पद के लिए चुना था। वहीं ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर रहने से इनकार कर दिया है।

ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट के ऊपर के फ्लैट में परिवार के साथ रहने का फैसला किया है।