NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात कार्यक्रम’ में टोक्यो ओलिंपिक पर चर्चा की

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 69वें संस्करण में टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू की तारीफ करते हुए कहा कि ओलंपिक में तिरंगा देखकर देश रोमांचित हो उठा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2021 को देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के मौके का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि “खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जाना जरूरी है।” प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा कि “देश ‘अमृत महोत्सव’ में अपने शूरवीरों को याद कर रहा है. लोग 15 अगस्त को राष्ट्रगान जरूर गाएं। ”

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को ‘हैंडलूम डे’ की भी याद दिलाई और ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत खादी की खरीद को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईटी मद्रास के छात्रों द्वारा थ्रीडी प्रिंटेड हाउस का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ग्लोबल हाउंसिंग चैलेंज’ का भी जिक्र किया, जिसके तहत देश के छह शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। उन्होंने इंदौर के प्रोजेक्ट में ईंटों और कंकरीट के बिना नई तकनीक के बने मकानों का भी जिक्र किया।