चीन में विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के गुआंग्शी में 132 लोगों को ले जा रहे यात्री विमान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, “चीन के गुआंग्शी में 132 लोगों के साथ यात्री उड़ान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर स्तब्ध हूं और मुझे गहरा दुःख हुआ है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस दुर्घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं।”
Deeply shocked and saddened to learn about the crash of the passenger flight MU5735 with 132 on board in China’s Guangxi. Our thoughts and prayers are with the victims of the crash and their family members.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2022
चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइन्स का एक विमान गुआंक्सी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 132 लोग सवार थे. विमान में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे. फ़िलहाल हादसे में हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
सरकारी मीडिया ने कहा है कि बोइंग 737 जेट एक पर्वतीय इलाक़े में गिरा है। विमान गिरने के बाद दुर्घटनास्थल पर आग लग गई है। फ़्लाइट एमयू5735 स्थानीय समय के मुताबिक सवा एक बजे कुनमिंग से उड़ी थी और गुआंगज़ू की ओर जा रही थी।