प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के टीकाकरण अभियान द्वारा एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लेने पर हर्ष व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के टीकाकरण अभियान द्वारा एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लेने पर हर्ष व्यक्त किया है। भारत में 50 प्रतिशत से अधिक टीके के लिए पात्र आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“भारत के टीकाकरण अभियान ने एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने के लिये इस निरंतरता को बनाये रखना जरूरी है।
और हां, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने सहित कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का बराबर पालन किया जाता रहे।”