Breaking News
कोरोना काल शुरू होने के बाद पहली बार विदेश गए प्रधानमंत्री, दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर

कोरोना काल शुरू होने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार विदेश दौरे पर हैं। वे भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की आज़ादी की 50वी वर्षगाँठ पर 26 और 27 को बांग्लादेश की दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुँच हैं। वहीं उनका स्वागत बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया। वह बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। वह बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के अवसर पर आयोजित समारोह में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कुछ ही देर में नेशनल शहीद स्मारक में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे बांग्लादेश के विदेश मंत्री से भी मुलाक़ात करेंगे।

दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अपने कार्यक्रम की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वे कोरोना काल के शुरू होने के बाद पहली बार विदेशी दौरे पर किसी पड़ोसी देश जा रहे हैं। उन्होंने इसके साथ ही यह भी बताया था कि इस दौरे से भारत और बांग्लादेश के संबंधों को घनिष्टता मिलेगी।

उन्होंने बांग्लादेश की आर्थिक प्रगति को लेकर शेख हसीना के नेतृत्व की प्रशंसा की। साथ ही भारत की ओर से बांग्लादेश को पूरा सहयोग देने की भी बात कही।दोनों के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में सैन्य सहयोग पर खास तौर पर चर्चा होगी। इसके अलावा कनेक्टिविटी परियोजनाओं व ऊर्जा सहयोग के कुछ प्रस्तावों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है।


नागर विमान मंत्रालय ने इन जगहों पर ड्रोन उड़ाने को मंजूरी दी


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp