पीएम मोदी ने किया हाई लेवल मीटिंग,बोले बिना रुकावट के सभी राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाई जाए

कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच देश भर के राज्यों के अस्पतालों से ऑक्सीजन सिलेंडर नही होने की ख़बरें आ रही हैं। जिससे स्तिथि काफी भयावाह हो गई हैं। इसको देखते हुए पीएम मोदी ने हाई कैबिनेट मीटिंग बुलाई और मीटिंग के बाद कहा कि हर राज्यों को बिना रुकावट ऑक्सीजन मिलना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑक्सीजन की सप्लाई में तेजी लाएं। आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से उन अस्पतालों की लिस्ट मांगी जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है, गौरतलब है कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से जूझ रहे राजधानी के कई बड़े अस्पतालों ने हाईकोर्ट से मदद की मांग की थी।

मालूम हो कि आक्सीजन सिलेंडर की कमी का सामने कर रहे देश की मदद को टाटा ग्रुप सामने आया है। टाटा ग्रुप ने घोषणा की है कि ‘लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा और साथ ही देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद करेगा।’ जिसके लिए पीएम मोदी ने टाटा ग्रुप द्वारा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की ट्वीट कर सराहना की थी। बता दें कि कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन बहुत ज्यादा जरूरी है।