क्या फिर देश में लगेगा लॉकडाउन, पीएम मोदी कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। जिसमें कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, स्वास्थ्य सचिव और नीति आयोग के डॉक्टर वीके पॉ़ल शामिल हैं। बता दें कि पिछले करीब दो हफ्तों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। रविवार 4 अप्रैल को केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में 93,249 नए मामले सामने आए हैं। सरकार इस पर नियंत्रण के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की बात भी कह रही है और इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
गौरतलब है कि देश में 7.5 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चूका है। इसमें से सिर्फ 1 करोड़ लोगों को कोरोना टीका दिया जा चूका है। जानकारों की माने तो कोरोना टीका तभी असर करता है, जब इसके दोनों डोज दिए जा चुके हो।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के आठ राज्यों में नए कोविड-19 मामलों में अच्छी-खासी तेजी आई है। पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के कुल मामलों में इन राज्यों से 81.42 प्रतिशत केस हैं। ये आठ राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश हैं।